
तूफानी बारिश ने बहुतों को घर से बेघर कर दिया
असम(मनीष कुमार गुप्ता): विभिन्न अंचलों में प्रकृति का तांडव देखने को मिला। जोरदार बारिश और बर्फबारी से असम के डिब्रूगढ़ जिले सहित बोकाजन, मेरापानी, तरानी अंचलों में बेहद मात्रा में जान माल़ की नुकसान की खबरे आ रही है। बहुत से व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवम कच्चे मकानो की क्षति हुई है।
सूत्रों के अनुसार तूफान की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है,बोकजन दीमापुर नेशनल हाईवे में विभिन्न जगहों पर बड़े बड़े वृक्ष टूटने के वजह से यातायात व्यवस्था ठप हो गई।स्थानीय प्रशासन द्वारा रास्ता साफ कराया जा रहा है। अचानक से हुई इस तूफानी बारिश ने बहुतों को घर से बेघर कर दिया।