
दौड़ने के दौरान गिरने से छात्र की मौत!
पटना, (खौफ 24) बिहार की राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मध्य विद्यालय छठी क्लास के पढ़ने वाले साहिल कुमार की विद्यालय में दौड़ प्रोग्राम में दौड़ने के दौरान गिरने से मौत हो गई है घटना के बाद स्कूल में हरकंप मंच गया है साहिल कुमार पटना सिटी पटना करमलीचक का रहने वाला बताया जा रहा है ।
पटना के चौक थाना अध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने बताया कि विद्यालय में दौड़ने का प्रोग्राम चल रहा था इसी दौरान साहिल नाम का छात्र दौड़ने के दौरान गिर गया ۔जिसे इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने मौत की पुष्टि कर दी है ।