
विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्र महाकुंभ सह प्रतिभा सम्मान
पटना सिटी, (खौफ 24) आज दिनांक 13.7.2025 दिन रविवार को अरोड़ा हाउस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पटना साहिब जिला के द्वारा छात्र महाकुंभ सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कुल 25 छात्रों को सम्मानित किया गया प्रथम पुरस्कार कुमार सोनू द्वितीय शशिकांत कुमार तृतीय आदित्य कुमार रहे कार्यक्रम में अभावी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला,पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव एनके झा,जिला के जिला प्रमुख गौतम मिश्रा,पटना महानगर के मंत्री हरिओम दिनकर तथा छात्रा प्रमुख बिनावती उपस्थिति रही कार्यक्रम में श्री शुक्ल ने कहा कि छात्रों के हक में लड़ने वाला अगर कोई छात्र संगठन है और सबसे पुराना छात्र संगठन अगर कोई है वह विद्यार्थी परिषद है विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रों के लिए खड़ी रहती है.

कार्यक्रम मे में शशि कुमार,विक्की शाह,अनिमेष कुमार,गौरव मिश्रा,प्रांजल तिवारी,रव्यांशु प्रीत, विशाल आर्य,आयुष पटेल,राहुल कुमार,रंजन कुमार,निखिल कुमार प्रमोद कुमार आदी छात्र कार्यक्रम उपस्थित रहे