
छात्रों ने बनाए अनोखे कृत्रिम गुलदस्ते
पटनासिटी, (खौफ 24) जीसस एंड मैरी विद्यालय परिसर में कृत्रिम गुलदस्ता निर्माण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 4 से 9 तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रचार्या पूजा एन. शर्मा की देखरेख में शिक्षिकाओं अर्चना ठाकुर एवं मेनका शुक्ला द्वारा किया गया। विद्यार्थियों ने विविध प्रकार की सामग्रियों का उपयोग कर सुंदर एवं सजीव प्रतीत होने वाले गुलदस्तों का निर्माण किया।
प्रतिभागियों की कलात्मकता इतनी उत्कृष्ट रही कि निर्णायक मंडल को परिणाम तय करने में काफी कठिनाई हुई। इसमें जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार पर इरम, द्वितीय पुरस्कार अनन्या राज और तृतीय पुरस्कार केशव कुमार ने प्राप्त किया. वहीं सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार पर अनोखी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार मायरा पैट्रिक एवं माही प्रिया और तृतीय पुरस्कार इशिका गुप्ता एवं नंदिनी रानी ने प्राप्त किया.
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के निर्देशक अभिषेक पैट्रिक ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सृजनात्मक विकास, मानसिक सक्रियता एवं व्यावसायिक सोच को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं नियमित रूप से आयोजित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ अभिभावकगण तथा अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से आयोजन को विशेष गरिमा प्राप्त हुई।