सीटेट एंड एसटेट कंपटेटिव जोन के छात्रों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में लहराया परचम

नालंदा(राकेश): जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्तिथ सोहसराय चौक के समीप सीटेट एंड एसटेट कंपटेटिव जोन के छात्र एवं छात्राओं ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में संस्था का नाम रोशन किया है। विगत 4 वर्षों से यह संस्थान जिले में एक अलग पहचान बनाते हुए लगातार रिजल्ट देने का काम कर रहा है।

शिक्षक विवेक कुमार ने बताया बहुत ही हर्षोल्लास एवं खुशी की बात है कि आज शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल होने के उपलक्षय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सीटेट एंड एसटेट कम्प्टेटिव जोन हर साल की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा रिजल्ट देनें वाली संस्था है। डायरेक्टर पिंटू सर के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षकों से गाइडलाइन दिया जाता है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आज सफल छात्र छात्राओं को डीईओ नालंदा के द्वारा सम्मानित भी किया गया है। इस मौके पे मुखिया नकुल कुमार,एडवोकेट ,विवुति भूषण कुमार अरुण,बबलू आनंद पटेल,रौशन देवराज विकास कुणाल सुजाता ज्योति कल्पना रिशु दर्जनों छात्र एबं छात्रा मौजूद थे

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999