
स्वास्थ्य केन्द्र खुशरूपुर का औचक निरीक्षण किया गया अनुमंडल पदाधिकारी
पटना सिटी, (खौफ 24) अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी द्वारा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, खुशरूपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुशरूपुर का औचक निरीक्षण किया गया। प्रखंड कार्यालय में सहायक प्रशासी पदाधिकारी दो दिनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। एक प्रखंड समन्वयक एवं एक कार्यपालक सहायक भी अनुपस्थित थे। प्रखंड पंचायत राज कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। अंचल कार्यालय में भी सभी कर्मी एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।
पीएचसी खुशरूपुर में दो चिकित्सक उपस्थित थे जबकि रोस्टर के अनुसार तीन चिकित्सकों की ड्यूटी निर्धारित की गई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बायोमेट्रिक मशीन फंक्शनल था परन्तु लगभग देढ़ साल से इसमें उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है। चिकित्सक के रोस्टर में मात्र दो शिफ्ट में ड्यूटी का निर्धारण किया गया है जबकि यह तीन शिफ्ट में होना चाहिए। जिलाधिकारी के निदेश पर सभी अनुपस्थित कर्मियों एवं पदाधिकारियों का आज का वेतन अवरूद्ध रखते हुए उनसे स्पष्टीकरण किया गया है।