अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक, दिशा-निर्देश जारी
पटनासिटी(खौफ 24): ईद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सिटी अनुमंडल के गुलजारबाग़ स्टेडियम परिसर मे एसडीओ गुंजन सिंह और एएसपी शरथ के नेतृत्व मे शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई। बैठक में सीओ, विडियो, अंचलाधिकारी, निगम के अधिकारी, मालसलामी, चौक, खांजेकला, आलमगंज समेत सभी थाना और जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं सामाजिक सरोकार से संबंध रखने वाले युवा वर्ग के लोग बैठक में भाग लेकर अपनी-अपनी बातों को रखा। इसमें मुख्य रूप से मस्जिदों पर नमाज अदा करने वालों कि सुविधाओं का ध्यान रखा गया हैं। इसमें पेयजल, साफ-सफाई, बिजली सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा हुई है।
एसडीओ गुंजन सिंह ने सभी समुदाय के लोगों से प्रेम, सौहार्द, एकता कि मिसाल क़ायम करते हुए आपस मे मिलजुल कर ईद का पर्व मनाने कि अपील कि हैं। वहीं शांति समिति के सदस्यों से सहयोग कि अपील की। उन्होंने कहा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। अगर कहीं भी कोई परेशानी हो तो स्थानीय थाना को सूचना दें यदि जरूरत महसूस करे तो मेरे मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें। किसी भी घटना का त्वरित कारवाई की जाएगी।
एएसपी शरथ ने कहा की ईद पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन हर तरफ मुस्तैद रहेगी। संवेदनशील जगहों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। यह पर्व आपसी भाई चारे का प्रतिक है तो आप सभी लोगों का सहयोग चाहिए ताकि पर्व को शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न करा सके। उन्होंने कहा की अफवाह फैलाने वालों की सूचना दीजिये उसपर कड़ी कारवाई की जाएगी।
बैठक में खुशियों वाला पर्व ईद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर सभी ने अपने-अपने विचारों का आदान प्रदान किया। इस मौके पर राम जी योगेश ने अपने सुझाव को रखते हुए चौक थाना क्षेत्र मे होने वाले नमाज को लेकर विधि-व्यवस्था कायम रहे उसपर चर्चा की। इस अवसर पर अंजू सिंह, राजीव गंगौल, चुन्नू चंद्रवंशी, विक्की कुमार, राजेश कुमार टिल्लू, गोविंद कानोडीया, प्रफुल पांडेय, मनोज कुमार सहित अन्य शांति समिति के सदस्यों ने ईद का पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में एकजुट मिलकर मनाने की अपील की। सभी ने कहा कि किसी भी समुदाय का पर्व होता है तो पूर्व से ही हमलोग सहयोग करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे।