जहरीली गैस से दम घुटकर एक किसान की मौत हो गई

नालंदा, राकेश। परवलपुर क्षेत्र इलाके के शिव नगर गांव जहरीली गैस से दम घुटकर एक किसान की मौत हो गई जबकि बचाने गए दूसरे किसान की भी जहरीली गैस से तबियत बिगड़ने पर ग्रामीणों के द्वारा बचाया गया। दरअसल शिवनगर गांव के प्रमोद कुमार धान की खेत में पटवन के लिए गांव के आहर गए थे। जहां कुआं में लगे मोटर खराब होने के कारण प्रमोद कुमार मोटर ठीक करने कुआं में उतरे।कुआं में उतरते ही जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण किसान का दम घुटने लगा जिससे उसकी मौत हो गई।

शोरगुल की आवाज को सुनकर आस पास के ग्रामीणों ने कुआं में उतरकर बचाने का प्रयास किया लेकिन कुआं में जहरीली गांव का रिसाव होने के कारण दूसरे किसान की भी तबीयत बिगड़ने लगा।फिलहाल इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने परवलपुर थाना को दिया गया है।मौके पर थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी के पहल पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है।जिसके द्वारा शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।वही घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गई है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999