जबरन घुसकर स्विच बोर्ड ऑपरेटर की पिटाई

अररिया, रंजीत ठाकुर : सिमराहा थाना क्षेत्र के रानी पोखर स्थित विद्युत शक्ति केंद्र में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों ने जबरन परिसर में घुसकर ड्यूटी पर तैनात स्विच बोर्ड ऑपरेटर शिव शंकर गुप्ता उर्फ राजा गुप्ता को बेरहमी से पीट दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके बाएं कंधे की हड्डी टूटने की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के औराही पश्चिम वार्ड संख्या-3, कुशहा टोला के लोगों को बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण नाराजगी थी।

सिमराहा थाने में कनीय विद्युत अभियंता पुनीता कुमारी द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार मनोज कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना गुप्ता अपने साथियों के साथ जबरन विद्युत केंद्र के अंदर घुसा और ड्यूटी पर तैनात स्विच बोर्ड ऑपरेटर संजीव कुमार से बहस करने लगा। इसी दौरान शिव शंकर गुप्ता उर्फ राजा मौके पर पहुँचे और गाली-गलौज का विरोध करते हुए घटना का वीडियो बनाने लगे। वीडियो रिकॉर्डिंग देख मनोज गुप्ता आगबबूला हो गया और शिव शंकर से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्होंने ऑपरेटर की जमकर पिटाई की। जान बचाने के लिए शिव शंकर गुप्ता मौके से भागे, लेकिन मनोज गुप्ता ने उन्हें जबरन एक गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले जाने की बात कही।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
Advertisements
SHYAM JWELLERS

कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी पर ही उन्हें जान से मारने की धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। किसी तरह गाड़ी से कूदकर शिव शंकर वापस विद्युत केंद्र पहुँचे, लेकिन हमलावर फिर वहां पहुँच गए और उन पर दोबारा जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे मूर्छित होकर ज़मीन पर गिर पड़े। बाद में विद्युत कर्मियों पंकज कुमार के द्वारा उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया। पीड़ित राजा ने कहना है कि मनोज गुप्ता ने केंद्र से जुड़े सरकारी दस्तावेजों की फोटो खींचकर उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है, जो कानूनन अपराध है। कर्मचारियों के अनुसार, विद्युत केंद्र के प्रवेश द्वार पर ‘प्रवेश निषेध’ का बोर्ड भी लगा हुआ है, इसके बावजूद जबरन घुसपैठ की। घायल ऑपरेटर राजा ने पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से मामले में त्वरित कार्रवाई और न्याय की मांग की है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999