T20 World Cup: गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दी खास सलाह, बताया शाहीन आफरीदी के खिलाफ कैसा हो गेम-प्लान?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान का सामना करने जा रही है. इस मुकाबले में शाहीन आफरीदी भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं. 22 साल के शाहीन आफरीदी घुटने की चोट से उबरने के बाद शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम से जुड़ने जा रहे हैं.
टी0 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज इस महीने की 16 तारीख से ह़ोने जा रहा है. इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहले ही मुकाबले में सामना 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से मेलबर्न में होना है. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में उसका लक्ष्य हार का बदला चुकता करने पर होगा.
आफरीदी से निपटना बड़ी चुनौती
भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ी बात कही है. गंभीर ने कहा कि टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी का आक्रामक ढंग से सामना करना चाहिए, न कि उसके सामने विकेट बचाने के बारे में सोचना चाहिए. घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे आफरीदी को आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है.