
ग्रामीणों का आरोप,पंचायत भवन में पुरानी ईट और सफेद बालू से हो रहा निर्माणकार्य
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया के दुबहर ब्लॉक अंतर्गत सेमरी गांव में हरिजन आबादी में ग्राम प्रधान के द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पंचायत भवन के निर्माण में काफी अनियमितता देखने को मिली है। जहां पंचायत भवन के नीव में नाली के ईट को उजाड़ कर पंचायत भवन की नीव में लगाया गया है। पूरी तस्वीरो में आप देखा सकते है कि नीव निर्माण में पुराने और थर्ड क्लास के ईट लगाया गया है। और सरेयाम सफेद बालू का स्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन कोई अधिकारी निर्माण कार्य को देखने तक नहीं आता है।
जिससे पंचायत भवन की नीव मजबूत दिखाई नही दे रही है।हालांकि ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी तक को की है लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान की दबंगई देखने को मिल रही है। और पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में सवाल उठता है कि ग्रामीणों की शिकायत है कि ग्राम प्रधान और लेखपाल के मिली भगत से हरिजन आबादी 66 नंबर है जो बदल कर 82 किया गाय है। और 66 नंबर की आबादी की जमीन को वहां से हटाकर दूसरे जगह नंबर सिफ्ट किया गया है। ग्रामीणों के शिकायत के बाद आखिर अधिकारी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।
()