358वें प्रकाश गुरु पर्व मनाने हेतु तख्त पटना साहिब कमेटी द्वारा व्यवस्था पूर्ण – प्रधान जगजोत सिंह सोही

पटना, (खौफ 24) सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 358वें प्रकाश पर्व के अवसर पर देश-विदेश से पटना साहिब आने वाली संगतों के लिए उचित व्यवस्था की गई। यह जानकारी तखत श्री हरिमंदर साहिब पटना साहिब के प्रबंधक समिति के प्रधान श्री जगजोत सिंह सोही ने आज तखत साहिब के नवीनीकरण में बन रहे माता सुंदरी एन.आर.आई. निवास के बेसमेंट में संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवालों द्वारा तैयार किए गए अत्याधुनिक शौचालयों का उद्घाटन करते हुए दी। इस दौरान तखत साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दलिप सिंह जी ने अरदास की।

श्री सोही ने कहा कि गुरु पर्व के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में संगतों के पहुंचने के कारण यह व्यवस्था अत्यंत आवश्यक थी। उन्होंने बताया कि ओ.पी. शाह कम्युनिटी हॉल में भी संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवालों की ओर से अरदास के बाद लंगर की शुरुआत की गई, जो एक सप्ताह तक 24 घंटे निरंतर चलेगा।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

इसके अतिरिक्त तखत साहिब में संगतों के लिए लंगर, रिहायश, यातायात,l की सुविधाओं के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और बिहार सरकार भी सुरक्षा व कानून व्यवस्था में अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभा रही है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवालों ने यह भी बताया कि माता सुंदरी एन.आर.आई. निवास के पहले चरण में संगतों के लिए शौचालयों की शुरुआत की गई है और निवास की निर्माण सेवा जारी है। उन्होंने बताया कि ओ.पी. शाह कम्युनिटी हॉल में लंगर की शुरुआत की गई है और गुरुद्वारा बाल लीला मैनें संगत सहित दो दर्जन से अधिक विवाह हॉल, धर्मशालाओं और कम्युनिटी हॉल में रिहायश की व्यवस्था की गई है।

तखत साहिब में संगतों के लिए शौचालयों की शुरुआत करते समय, जथेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह, प्रधान श्री जगजोत सिंह सोही, संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले, वरिष्ठ उपप्रधान लखविंदर सिंह, उप प्रधान गुरविंदर सिंह, महासचिव इंदरजीत सिंह, सचिव हरबंस सिंह, सदस्य श्री हरपाल सिंह जोहल, मीडिया प्रभारी सुदीप सिंह, सुमित सिंह कलसी, स्वर्ण सिंह सोही, दीपक लम्बा सहित अन्य धर्मिक हस्तियाँ उपस्थित थीं।

ओ.पी. शाह कम्युनिटी हॉल में संगतों के लिए लंगर की शुरुआत के समय अरदास करते हुए, तखत साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दलिप सिंह, जथेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह, संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवाले, बाबा सतनाम सिंह, मीट सदस्य गुरविंदर सिंह, बाबा सुखविंदर सिंह, बाबा गुरविंदर सिंह और अन्य धार्मिक शख्सियतें और संगतें उपस्थित थीं।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999