
तख्त पटना साहिब कमेटी की रेल राज्य मंत्री से मुलाकात
पटना, (खौफ 24) तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही एवं उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह के द्वारा रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के साथ मुलाकात हुई जिसमें तख्त साहिब आने वाली संगत की सुविधा हेतु रेल प्रचालन को आधुनिक बनाने हेतु मांग रखी गई जिसके बाद मंत्री महोदय ने तुरन्त एक कमेटी का गठन कर सभी मांगों को जल्द ही पूरा करने का आष्वासन तख्त कमेटी को दिया।
सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि उनके द्वारा रेल राज्य मंत्री के साथ मीटिंग कर संगत की सुविधा हेतु मांगों को उनके समक्ष रखा जिसमें
- पटना साहिब से अमृतसर के बीच एक नई सुपरफास्ट अमृत भारत एक्सप्रैस ट्रेन चलाने को कहा गया है क्योंकि पंजाब से बड़ी गिनती में संगत अब पटना साहिब दर्षनों के लिए आती है मगर कोई भी सुपरफास्ट ट्रेन ना होने के चलते संगत को दिक्कत पेष आती है।
- गाड़ी संख्या 12317/12318 अकाल तख्त एक्सप्रैस जो अमृतसर से आती है उसमें पैन्ट्री कार ना होने से संगत को परेषानी झेलनी पड़ती है इसलिए उसमें पैन्ट्री कार लगाने के साथ ही इसे दोनों ओर से रोजाना चलाने की मांग रखी गई अभी यह रेलगाड़ी सप्ताह में दो बार चलती है।
- पटना साहिब स्टेषन को आधुनिक रेलवे स्टेषन बनाने की मांग रखी गई है।
- पटना साहिब से गुजरने वाली प्रमुख गाड़ियां का ठहराव पटना साहिब स्टेशन मे देने की भी मांग रखी गई है।सः जगजोत सिंह सोही ने कहा कि इससे पूर्व भी रेल राज्य मंत्री द्वारा तख्त पटना साहिब आने वाली संगत के लिए दिल से सेवाएं दी जा रही हैं और रेल मंत्रालय द्वारा पांचों तख्तों को जोड़ने हेतु जो नई ट्रेन चलाने को हरी झण्डी दी जा रही है उसके लिए भी समुचा रेल मंत्रालय और खासकर रवनीतत सिंह बिटृटू बधाई के पात्र हैं।