दोपहिया वाहन पर सिख महिलाओं के चालान का तख्त पटना साहिब कमेटी ने लिया नोटिस
पटना, (खौफ 24) 29 नवम्बर: पटना यातायात पुलिस के द्वारा दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठनी वाली सिख महिलाओं यां बच्चों के बिना हैल्मट के निरन्तर चालान आने का तख्त पटना साहिब कमेटी ने नोटिस लिया और अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही के आदेष पर एक प्रतिनिधि मण्डल पटना स्थित एसपी यातायात पुलिस के कार्यालय में मिलकर शिकायत दर्ज करवा कर आए और वहां मौजूद अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस समस्या को हल किया जायेगा। सः जगजोत सिंह सोही ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सिख गुरु साहिबान का पूर्ण सम्मान किया जाता है और सिख समुदाय की मर्यादा को भी वह भलीभान्ति जानते हैं मगर ट्रैफिर नियमों का उलंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए कैमरा लगाए गए हैं।
दूसरी ओर सिख महिलाओं और बच्चों को संविधान के तहत किसी भी तरह का हैल्मट पहनने की मनाही के चलते सरकार द्वारा छूट है मगर कैमरे के द्वारा उनका भी चालान कर दिया जा रहा है जिसकी शिकायत लेकर आज एसपी यातायात पुलिस को तख्त पटना साहिब कमेटी का प्रतिनिधि मण्डल दमनजीत सिंह रानू, त्रिलोक सिंह निषाद आदि पहुंचे और उन्हें इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद यातायात पुलिस अधिकारियों ने इस समस्या को जल्द हल कर आए हुए चालान के निष्पादन करने का आश्वासन
दिया है।