बाल दिवस पर बच्चो संग झूमे टीचर्स

दानापुर(अजित यादव): किड्सजोन – एन एलिमेंट्री स्कूल द्वारा रविवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में ” ट्विंकल – ट्विंकल लिटिल स्टार ” कार्यक्रम का आयोजन रुकनपुरा स्थित द रेड गार्डन कम्युनिटी हॉल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक अनिल कुमार व प्राचार्या प्रतिमा सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद स्कूल के बच्चों एवं शिक्षिकाओं ने गणपति बप्पा आ रहे हैं – गणेश वंदना की दमदार प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की। जब मैं छोटा बच्चा था, नाचो – नाचो, आसमान के छत पे है दुनिया अपनी जैसे गानों पर स्कूल के टीचर्स ने अपनी प्रस्तुति देनी शुरू की तो सारे बच्चे देखते रह गए। बच्चों ने भी तालियां बजा कर अपने टीचर्स का पूरे जोश के साथ मंच पर स्वागत किया।

बच्चों के मनोरंजन के लिए स्कूल द्वारा फन गेम्स, लकी ड्रॉ, सिंगिंग, डांसिंग, इंस्टेंट फोटोग्राफी, मैजिक शो का आयोजन किया गया। इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए व बाल विकास के लिए डॉक्टर, सोशल वर्कर एवं पेरेंट्स कम्युनिकेशन कार्यकम का भी आयोजन हुआ बच्चों के बाल दिवस को खास बनाने के लिए स्कूल के टीचर्स ने परफॉर्म किया है ताकि बच्चे आराम से बैठकर अपने पैरेंट्स के साथ कार्यक्रम का आनंद ले सकें। एक ग्रैंड फिनाले डांस हुआ जिसमें टीचर्स एवं बच्चों ने साथ मिलकर मस्ती की। स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. के. के. केशरी, डॉ. निम्मी रानी, डॉ. अजय कुमार, डॉ. संतोष कुमार, पंकज रंजन, सुरेश कुमार सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999