
शिक्षक दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया
पटना, (खौफ 24) रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा शिक्षक दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन अरुण विलास, भगवतनगर, पटना में किया गया। इस अवसर पर नेशन बिल्डर अवॉर्ड प्रदान किया गया, जिसके अंतर्गत साठ शिक्षकों को समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम रोटरी पटना सिटी सम्राट के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित शिक्षक स्व. रोटेरियन सुधीर प्रभात की स्मृति में आयोजित किया गया। हाल ही में उनका निधन हो गया था। उन्होंने अपना जीवन शिक्षा और रोटरी सेवाओं को समर्पित कर दिया था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ हुई।
प्रोजेक्ट चेयर डॉ. अभिषेक गोलवाड़ा ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। तत्पश्चात सचिव रोटेरियन ओमप्रकाश ने क्लब की उपलब्धियों एवं चल रही पहलों की जानकारी साझा की। अध्यक्ष रोटेरियन अभिषेक पैट्रिक ने इस अवसर का उद्देश्य स्पष्ट किया तथा रोटरी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला कि शिक्षा और साक्षरता ही राष्ट्र निर्माण के सशक्त साधन हैं।
असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन उमेश कुमार ने उत्साहवर्धक विचार रखे। विशिष्ट शिक्षा विद् डॉ. के.सी. सिन्हा (विशिष्ट अतिथि) ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया कि वे भविष्य के नागरिकों का निर्माण करते हैं। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रख्यात नेता डॉ. सी.पी. ठाकुर ने रोटरी की निरंतर साक्षरता को बढ़ावा देने एवं शिक्षकों को सम्मानित करने की सराहना की।
रोटेरियन संजय सिन्हा ने स्व. रोटेरियन सुधीर प्रभात को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके रोटरी सेवाओं के प्रति समर्पण को याद किया।
कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष-निर्वाचित रोटेरियन अभिषेक राज द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. सुशील पोद्दार ने कुशलतापूर्वक किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विजय यादव, क्लब की प्रथम महिला पूजा एन शर्मा, संजय सिन्हा, प्रमोद कुमार, विक्रांत कृष्णा, मीणा पोद्दार, अनीता प्रसाद,अमरनाथ, कविता अरोड़ा, रुचिता नवाडिया, जे.पी पाल, नितिन मुकेश, वरुण गोलवारा, रंजीत प्रभाकर, ललन कुमार, देवेश नवाडिया,देवराज वल्लभ, राजेश दीवान एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।