शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

पटना सिटी, खौफ 24। धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। वहीं कैरियर कंप्यूटर संस्थान द्वारा मोर्चा रोड स्थित भागवत पैलेस में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां आयोजित कार्यक्रम मे बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और नृत्य-संगीत की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दि। इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ राजकिशोर चौरसिया ने डॉक्टर एस राधाकृष्णन के विचारों व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की छात्राओं से अपील की।

उन्होंने कहा कि शिक्षक गाईड होते हैं। वे वही है जो हमें उन रास्तों पर चलना सिखाते हैं जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता है। उन्होंने कहा कि टीचर्स डे का मतलब केवल उस दिन को मनाया जाना नहीं बल्कि अपनी टीचर्स की बातों को मानकर अच्छा बनना है। इस मौके पर उपस्थित
शिक्षक डाॅ राजकिशोर चौरसिया, नंदकिशोर, कन्हैया कुमार, प्रणव कुमार, अमन कुमार, अजीत कुमार आप को बता दे की एक से एक बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वोही बाल कलाकार – अदिति पटेल, माही मेहता, माही प्रसाद, अनामिका, मुस्कान, विशाल, शुभम, ओम प्रकाश, साहिल, रोहित इत्यादि छात्र/छात्राएं कार्यकर्म व्यवास्थापक कन्हैया, रौशन, अंशु पंडित, अंशु पासवान, अमन प्रकाश, आकाश पटेल इस कार्यक्रम में पूरा कलाकारों को अपने शब्दो से एंकर गुड़िया कुमारी, श्रेया चक्रवर्ती पूरा शमा को बांध कर रख दी इस आयोजन पर डायरेक्टर राज किशोर चौरसिया और अतिथि राकेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार की उपस्तिथि रही

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999