हुंडई क्रेटा चार पहिया वाहन की हुई लूट कतरास पुलिस ने डेढ़ घंटे में किया बरामद

धनबाद(खौफ 24): कतरास देशी कट्टा सटाकर रोड ब्लॉक कर घटना को दिया अंजाम कतरास पुलिस की त्वरित कार्रवाई से घबराए लूटेरे गाड़ी छोड़कर हुए फरार गाड़ी में लगे जीपीआरएस और थाना के त्वरित कार्रवाई के कारण गाड़ी हुआ बरामद लुटेरे हुए फरार छठ का प्रसाद पॉकेट में रखे हुए चूरन भी ले गए लुटेर मंगलवार रात 10:00 बजे के आसपास की घटना पुलिस ने 11:30 बजे लूट की हुई वाहन को किया बरामद मामला बताया जाता है कि कतरास बाजार नेता जी सुभाष नगर कतरास बाजार के रहने वाले राजेश कुमार शर्मा अपने चार पहिया वाहन हुंडई क्रेटा गाड़ी संख्या JH10 BU-6884 से आज अपने ससुराल रांची गए हुए थे ससुराल में छठ पूजा का प्रसाद लाने के लिए आज सुबह गए थे शाम को करीब 5:00 बजे रांची से निकले और जब वह कतरास थाना क्षेत्र के लेडी डूमर के आगे श्री राम नर्सिंग होम के पास पहुंचे तो अचानक से रोड को ब्लू रंग की मारुति वैन लगा कर दो लड़कों ने रोड को ब्लॉक कर दिया उसके बाद जब मेरी गाड़ी रुकी तब लगभग 6 लड़के वहां पर जंगल से निकलकर पहुंचे और राजेश कुमार शर्मा को शीशा खटखटाने लगे और शीश खोलने का इशारा किया जब शीशा खोला तो लूट अंजाम देने वाले लड़के ने राजेश कुमार शर्मा देशी कट्टा के नोक पर गाड़ी की चाबी छीन ली उसके बाद राजेश के पॉकेट से करीब 9000 नगद निकाल लिए पर्स में रखे हुए ड्राइवरी लाइसेंस पैन कार्ड एटीएम हेल्थ कार्ड आधार कार्ड वोटर कार्ड भी लेलिये उसके बाद राजेश कुमार शर्मा को लुटेरों ने राजेश को वही उतारकर गाड़ी लेकर चले गए राजेश दौड़ते हुए संजीवनी नर्सिंग होम पहुंचे वहां पर संजीवनी नर्सिंग होम के स्टाफ जितेंद्र सिंह से अपनी आपबीती बताई तब जितेंद्र सिंह ने कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह को इसकी सूचना फोन पर दी

कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन के रिकवर के लिए निकल पड़े अपने दल बल के साथ गाड़ी के मालिक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी सूचना देने के 10 मिनट में ही पहुंच गए और फिर मैं अपने दोस्त संजय गुप्ता को इसकी सूचना दी संजय गुप्ता ने गाड़ी में लगे जीपीआरएस का लोकेशन ट्रैक कर थाना प्रभारी को बता दी थाना प्रभारी ने तोपचांची थाना पहुंचकर थाना के दलबल लेकर जीपीआरएस ट्रेक लोकेशन पर पहुंचकर गाड़ी को रिकवर कर लिया लूट को अंजाम देने वाले 6 लड़के और मारुति वैन नहीं मिला लुटेरे और गाड़ी दोनों चकमा देकर भाग गए राजेश शर्मा ने कहा कि थाना प्रभारी के त्वरित कार्रवाई के कारण ही मेरी गाड़ी बरामद हो पाई मैं उसके लिए थाना प्रभारी रणधीर सिंह को दिल से धन्यवाद देता हूं राजेश कुमार शर्मा ने न्यूज़ टुडे धनबाद के संपादक सोहन कुमार विश्वकर्मा से बातचीत के क्रम में बताया कि मेरे पॉकेट से ₹9000 मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी A33 की कीमत 26 हज़ार जिसमें दो सिम छठ का प्रसाद सहित मेरे मोबाइल में जो दो सिम के अलावा मेरे पर्स में दो सिम रखे हुए थे जिसका नंबर इस प्रकार है राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि गाड़ी मिलने के बाद जब मैंने गाली चेक किया तो गाड़ी का पेपर पाया गया बाकी गाड़ी को पूरी तरह से खंगाल दिया गया है कतरास थाना प्रभारी ने कहा कि कान जीत कर लुटेरों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी मामले का उद्भेदन किया जाएगा राजेश ने बताया कि लूट को अंजाम देने वाले लड़कों की उम्र 18 से 25 साल के लगभग होगी सभी भोजपुरी को तोड़कर हिंदी बोल रहे थे लगता है कि सभी लोग बिहार से थे किसी के चेहरे पर नकाब नहीं थी

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999