पीड़ित किसानों ने आग लगी की सूचना के सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर संसद पर भड़के

नालंदा, राकेश। नालंदा थरथरी प्रखंड स्थित थरथरी बाजार के अहरा खंधा में लगे एक बीघा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई बताया जाता है कि खंधा से बिजली की जर्जर तार गई थी बिजली की तार स्पार्क किया और चिंगारी गेहूं की फसल पर गिरी जिससे फसल में आग लग गई आग लगी कि सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों एवं अग्निसवक कर्मीयो कि तत्परता से आग पर काबू पाया गया

Advertisements
SHYAM JWELLERS

ज्ञात हो की एक दिन पूर्व भी कोयल बीघा गॉव में करीब 200 बीघा गेहूं की फसल में आग लगी कि घटना हुई इस भयानक आग लगी से करीब 47 किसानो की पूरी फसल जलकर खाक हो गई पीड़ित किसानों ने आग लगी की सूचना स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई जिस के बाद जनप्रतिनिधियों के नकारात्मक जवाब के बाद आक्रोशित किसानों ने घंटो थरथरी हिलसा मार्ग को जाम कर उग्र प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग करने लगे विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिलसा अनुमंडलधिकारी एवं पुलिस उपा अधीक्षक ने किसानों को समझा बुझा कर जाम को हटाया गया उक्त मार्ग को चालू कराया

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999