
जनता को सुरक्षित माहौल देना उद्देश्य : ढुल्लू महतो
धनबाद, (खौफ 24) लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो कांग्रेस की अनुपमा सिंह को पछाड़ते हुए चुनाव जीतते नज़र आ रहे हैं, ऐसे में वो मीडिया से मुखातिब हुए और कहा की ये जीत जनता की जीत है, और जनता के आशीर्वाद से ही आज ये दिन आया है
इसके साथ ही उन्होंने कहा की उन्हें हमेशा धनबाद सांसद पीएन सिंह, और विधायक राज सिन्हा सहित अन्य लोगों का आशीर्वाद मिलता रहा है। ढुल्लू महतो ने ये भी कहा की वो धनबाद की जनता को बेहद सुरक्षित माहौल प्रदान करेंगे, और केंद्र में सरकार बनने के बाद क्षेत्र की प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा करेंगे। इस बीच धनबाद विधायक राज सिन्हा ने उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें जीत की बधाई दी।