
आक्रोशित परिजनों ने अशोक राजपथ पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया
पटनासिटी, (खौफ 24) दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के माधोपुर के पास उस समय सनसनी फैल गई जब एक तालाब से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। शव पर चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान मोहम्मद शहजाद, ई-रिक्शा चालक, के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अशोक राजपथ पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने मुआवजे की मांग की और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।