कूड़ा धोने वाली गाड़ी से ढोई जा रही है आजीविका से आत्मनिर्भर की बैनर
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया से है जहां बलिया नगर पालिका द्वारा कूड़ा ढोने वाली ट्रैक्टर ट्राली से बैनरो को ढोया जा रहा हैं जहाँ बैनरो पर आजीविका से आत्मनिर्भर का स्लोगन लिखा हुआ बैनर था और बैनर पर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री की तस्वीरें बनाई गई थी। इन बैनरो को देखने के बाद चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर कूड़ा ढोने वाली गाड़ी से क्यों प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरें ढोई जा रही हैं। जरा गौर से देखिए इस तस्वीर को गाड़ी में बैठे नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार समाजसेवी हैं
इनके ही सामने कूड़ा ढोने वाली ट्रैक्टर ट्राली से लाई जा रही थी पोस्टर और गाड़ी में बैठें ही देखते रहे तमासा। वही धीरन कुमार सरोज द्वारा बताया गया कि एसडीएम साहब द्वारा निर्देशित किया गया हैं कि तहसील में जो पोस्टर पड़ा हैं इस पोस्टर पर लिखा हैं कि आजीविका से आत्मनिर्भर की तरफ इस पोस्टर पर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री, और मंत्री जी की तस्वीरें हैं।सफ़ाई निरीक्षक से गाड़ी की बात की गई तो नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को भेज दिए।जो मॉडल तहसील को खाली करना था।