
गड्ढे में दो नाबालिग बच्चों का शव मिला मचा हड़कंप
पटना, (खौफ 24) SSP राजीव मिश्रा ने बताया कि बेउर थाना अंतर्गत एक गड्ढे में दो नाबालिग बच्चों का शव मिला है। दोनों कल गर्दनीबाग से लापता हुए थे और रात 11 बजे थाने को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर थाना द्वारा आस पास के CCTV देखे गये थे जिसमें एक साथ तीन बच्चे देखें गये थे। तीसरे बच्चे से पुंछ ताँछ में उसने बताया कि वे लोग बाईपास पर घोड़े की सवारी करने जा रहे थे। इसके बाद सुबह उनका शवमिला है।
प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दोनों की डूबने से मौत हुई है क्योंकि उनके कपड़े और चप्पल पानी भरे गड्ढे के पास मिले हैं। लेकिन परिजनों का आरोप है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, डॉग स्क्वायड और एफएसएल को बुलाया गया है। परिजनों के द्वारा जो भी शिकायत दी जाएगी उसके आलोक में अनुसंधान किया जाएगा।