
गायब एक युवक का सुबह में मिला शव!
मसौढ़ी, (खौफ 24) लहसुना थाना क्षेत्र के उस्मान चक गांव में बीते देर रात से गायब एक युवक का सुबह में शव मिला है, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। युवक का शव गांव से पूरव चमरटोली सामुदायिक भवन के पास में पाया गया है, सूचना मिलते ही लहसुना पुलिस मौके पर पहुंची, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचकर मामले की छानबीन में करने में जुट गए हैं। मृतक की पहचान गांव के ही अजीत कुमार का पुत्र रजनीश कुमार के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात से घर से गायब था जिसकी काफी खोजबीन की जा रही थी। सुबह में यह डेड बॉडी मिली है, मौके पर एफएसएल की टीम, डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई है और पुलिस जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल है, हलांकि गांव के कुछ लोगों की माने तो कि पिछले महीने एक गांव में युवक की हत्या हो गई थी जिसमें यह युवक आरोपी था। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।