
युवक का शव बरामद, स्वजन ने पीट-पीट कर हत्या का लगाया आरोप
जमुई, मो. अंजुम आलम ख़ैरा थाना क्षेत्र के केंडीह मुसहरी से सन्देहहास्पद स्थिति में एक युवक का शव बरामद किया गया। युवक के पैरा, हाथ और कांधा पर जख्म के निशान पाए गए। जिस वजह से स्वजन ने पीट-पीट कर युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक युवक की पहचान ख़ैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी अजय तांती के पुत्र मुकेश कुमार तांती के रूप में हुई है। मौके पर ख़ैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दल बल के साथ पहुंचे, जहां मृतक के परिवार वालों से घटना की जानकारी लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक के पिता अजय तांती ने बताया कि उनका पुत्र मुकेश कुमार तांती राजमिस्त्री का काम करता है। वह शानिवार की सुबह करीब 8:00 घर से निकला था उंसके बाद काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा। दोपहर बाद किसी ने सूचना दिया कि उनका पुत्र केंडीह मुसहरी में गिरा हुआ है। जब घटना स्थल पर पहुंचकर देखा गया तो पुत्र की मौत हो चुकी थी। पैर में जला का निशान पाया गया और हाथ व कांधा पर भी जख्म के निशान पाए गए। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनके पुत्र की पीट- पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है और शव को केंडीह मुसहरी के पास छोड़ दिया गया। उन्होंने पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की आशंका अपने पड़ोसी संजय साह पर जताई है। इससे पहले भी छोटी- छोटी बात को लेकर धमकी दी जाती थी।
वहीं पुलिस घटना की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।