
पेड़ से लटका मिला शव परिजनों ने हत्या की आशंका
बिहारशरीफ, अन्नू |बख्तियारपुर फोरलेन एनएच-20 के किनारे मंगलवार को एक अधेड़ का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। यह घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के मेहता कोल्ड स्टोरेज के पास की है। मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला निवासी स्व. हाजी निजामुद्दीन के 42 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अबुतल्हा के रूप में हुई है।
क्या है मामला?
परिजनों ने बताया कि अबुतल्हा रोज की तरह दुकान के लिए घर से निकले थे, लेकिन वे वहां नहीं पहुंचे। सोशल मीडिया और स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
मृतक के भाई मोहम्मद खालिद ने इसे हत्या का मामला बताते हुए कहा कि उनके भाई की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। हालांकि, परिजनों ने किसी विवाद से इनकार किया है और हत्या के कारणों के बारे में स्पष्ट कुछ नहीं बताया।
पुलिस की कार्रवाई:
सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थिति:
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। परिजन और स्थानीय लोग इस घटना के कारणों को लेकर चिंतित हैं।