व्यवसाई संघ ने हाजीगंज इलाके की सभी दुकानों को बंद कर विरोध किया

पटनासिटी(खौफ 24): चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज इलाके में दबंगों द्वारा व्यवसाईयो के साथ हुए मार पीट का मामला अब तुल पकड़ लिया है। वही इस घटना के विरोध में व्यवसाई संघ ने हाजीगंज इलाके की सभी दुकानों को बंद कर विरोध मार्च निकाला ,साथ ही पुलिस प्रशासन से दबंगो की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। गौरतलब है बीते दिन लक्ष्मी पूजा का चंदा को लेकर विवाद हुआ था और इस विवाद का बदला लेने के लिए बीते 2 नवम्बर को दिन के उजाले में 10 की संख्या में आए दबंगो ने पहले LIC सबऑफिस में घुस कर तोड़ फोड़ की और ऑफिस के कर्मचारी के साथ मार पीट की। साथ ही आस पास के दुकानदारो व स्थानीय लोगो को हॉकी तलवार से मार पीट कर घायल किया ।

जिसमे LIC ऑफिस के कर्मचारी और व्यवसाई सेमत 6 लोग घायल हो गए। इस घटना की पूरी वारदात LIC ऑफिस में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छान बीन की।साथ ही पीड़ित के ब्यान पर मामला दर्ज कर CCTV फुटेज से दबंगो की पहचान कर उसकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की। बताया जाता है की दुकारदारो और LIC ऑफिस के कर्मचारी के साथ जान लेवा हमला करने वाले सभी दबंग कैमासिकोह के रहने वाले है।वही पीड़ित व्यवसाय संघ के लोगो का 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस ने उस दबंग अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। व्यवसाय संघ का कहना है की इन अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर उसपर कड़ी कानूनी कारवाई की जाय।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999