एक्सीडेंट के दौरान कार का उड़े फरकच्चे, चालक सहित एक व्यक्ति बचे बाल-बाल
अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा स्थित घूरना मोड़ पर ब्राउन शुगर और गांजा की सूचना पर एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट राणा कुमार के नेतृत्व में फुलकाहा एसएसबी जवानों के द्वारा जांच किया जा रहा था। जांच के क्रम में ही एक हरियाणा नंबर एच०आर 26 ए०भी कार पश्चिम दिशा वीरपुर बथनाहा मार्ग से आ रहा था जैसे ही कार चालक जवानों को देखा, कार लेकर भागने लगा। भागते देख एसएसबी जवानों ने पीछा किया। एसएसबी जवानों को पीछा करते देख कार चालक अचरा चौक से नरपतगंज के रास्ते में कार लेकर भागने लगा लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर जाकर कार चालक अनियंत्रित होकर लगभग 10 फिट गड्ढे में कार लेकर चला गया।
जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर एसएसबी जवानों के सहयोग से कार में सवार दो व्यक्ति को बाहर निकाला गया। जिसमें बलुवा थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड 4 निवासी चंदन कुमार यादव पिता राधेश्याम यादव तथा सुमित कुमार पासवान पिता स्वर्गीय हरि लाल पासवान बताया गया है। दोनों व्यक्ति सुरक्षित पाए गए। एक व्यक्ति सुमित कुमार पासवान को छिटपुट चोटे आई है। मौके पर फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार पुलिस वालों के साथ पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार एवं कार पर सवार दोनों व्यक्ति को कब्जे में लेकर थाना लाया। जहां घंटों पूछताछ के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुशरू सिराज ने थाना पहुंचकर दोनों व्यक्ति से गहन पूछताछ किया।
क्या कहते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खुशरू सिराज :-
इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा सूचना मिली थी कि आज बड़ी मात्रा में गाजा और ब्राउन शुगर का खेप आने वाला है। सूचना के आधार पर एसएसबी और फुलकाहा थाना पुलिस के द्वारा जांच किया जा रहा था। जांच के दौरान एक हरियाणा नंबर की कार लेकर दो व्यक्ति भाग रहा था जिसे पीछा करने के दौरान भाग रहे व्यक्ति का कार अनियंत्रित होकर एक्सीडेंट हो गया । जप्त कार चोरी का है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
एसएसबी के अनुसार कार से गाजा एवं अन्य पदार्थों की तस्करी करने की आशंका जताया है। क्योंकि कार के अंदर से गांजा कि कुछ पत्तियां मिली है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। लोग बताते हैं यह कार तस्करों का है। इससे नशीली प्रतिबंधित पदार्थों का तस्करी किया जाता है।
()