
शाम को बनी सड़क मानक के अनुरूप नहीं होने से नगर वासियों ने उजाड़ा
यूपी, संजय कुमार तिवारी। सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो गई है।और मानक के अनुरूप सड़क बनाई जा रही है।लेकिन सच तो यह है कि सड़क शाम को बन रही है और सुबह के समय मानक के अनुरूप नहीं होने से नाराज़ नगर वासियों ने अपने हाथो से उजाड़ने लगे। पूरा मामला बलिया के मनियर नगर पंचायत के नवका बाबा स्थान की तरफ जाने वाली सड़क को मानक के अनुरूप नहीं होने नगर पंचायत वासियों ने इसका विरोध किया।सड़क शाम को बन रही है और सुबह की हालत यह रही लोग सड़क को अपने खुद हाथो से उजाड़ते नजर आ रहे हैं।वही सड़क पूरी तरह से गड्ढा हो गड्ढा दिखाई दे रहा है।गढ्ढे दिखाई देने के बाद नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।
जहां नगर वासियों ने नगर पंचायत के जेई को सूचना दी।वही नगर वासियों ने बताया की जेई ने अपने ही मातहत को मौके पर भेजा जहां मातहत ने भी जेई को बताया की सड़क मानक के अनुरूप नहीं है।वही सड़क को नगर वासियों ने रोक लगा दी है। वही जेई मौके पर पहुंचकर नगर वासियों से बात की और मौके से ठेकेदार से फोन पर बात की। वही ठेकेदार जितेंद्र सिंह विधायक ने बताया की 630 मीटर की सड़क है।पुराने चेयरमैन के कार्यकाल से पहले इसका पैसा आ गया था।गांव के होने के नाते मुझे दबाया जा रहा है किसी भी पब्लिक को सड़क रोकने का अधिकार नहीं है हमे बदनाम करने के लिए और मुझे फसाने के लिए जास्ती की जा रही है।
हमारे जैसे ठेकेदार को लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लोग जानते है मेरी इज्जत और आबरू को लूटने के लिए ऐसा कर रहे है।जब तक मुख्यमंत्री पोर्टल से जांच नही होगी तब तक मैं बनवाऊंगा नही।वही नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि संकल्प सिंह ने कहा कि जो सड़क बन रही है जो जेई और सीआरओ साहब को सूचित कर दिया है कि वह पूरी तरह से गुडवता पूर्वक होनी चाहिए। हम कही से ढिलाई वरदास्त नही होगी।कोई भी भुगतान आला अधिकारियो के संज्ञान में आए और जांच के बाद कोई भी कार्य नही होगा।
कुछ कमियां पाई गई है।निश्चित ही कमियां पाई गई है।वही जेई प्रवीण वर्णवाल ने बताया की ठेकेदार के द्वारा को सड़क बनाई जा रही है और हम लोगो का बोर्ड इग्जाम में ड्यूटी लगाई गई है कल मैं निरीक्षण करने भी गया था देखा की टाई कोर्ट नही डाला था मैने उनके संज्ञान में डाला है की जब तक टाई कोर्ट नही डालेंगे तब तक आपका भुगतान नही किया जाएगा।वर्तमान समय में मनियर नगर पंचायत को ज्वाइन किया है।अभी कहा गया है टाई कोर्ट डाल दिया जायेगा वह ठीक हो जायेगा।
()