
बलिया नगर पालिका में नालों की स्थिति हुई बद से बत्तर, नगर पालिका में खुले है नालें
बलिया, संजय कुमार तिवारी नगर पालिका में नालों की स्थिति आज बद से बत्तर हो गई है। टीडी कालेज से होकर यह नाला कटहल नाले में जाकर गिरता है।इस नाले की स्थिति यह है की नालों की साफ सफाई नही हुई है और नाले के ऊपर झाड़ झंखाड़ लगा हुआ है। वही पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सामने से जाने वाला यह नाला पूरी गंदगी से भरा हुआ है सफाई ने नाम पर खानापूर्ति की गई है। नालिया पूरी तरह से बज बजा रही है। नालियों में ईट की टुकड़ी गिरी हुई है वही नगर पालिका की जनता कह रही है नगर पालिका पूरी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है l
नाली तो है ही लेकिन सड़क पर चलना भी दुभर है हालत तो यह है की नालों की सफाई हुई ही नहीं है कागजों में टेंडर और कागजों में सफाई हो रही है।सभी अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबे हुए है रसूखदार ठेकेदार बने हुए है जिस प्रतिनिधि को निगरानी करनी चाहिए वही ठेकेदार बना हुआ है इस लिए नगर पालिका विकास का धन लूटा जा रहा है।अधिकारी अपने चहेतों और मंत्री अपने चहेतों को ठिक्का दिलवा रहे है। वही सिआरओ ने क्या कुछ कहा आइए सुनाते है ।