संगत पूरे उत्साह के साथ पुरातन शस्त्रों के दर्शन कर रही है

पटना, (खौफ 24) तख्त श्री हरिमन्दिर सिंह पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी और बिहार की सरकार के सहयोग से दिनांक 17 सितंबर को गुरुद्वारा गुरु का बाग से जागृति यात्रा निकाली गई थी वह आज कोलकाता पहुंच गई है। संगत पूरे उत्साह के साथ यात्रा का स्वागत करती दिख रहीं हैं। तख्त पटना साहिब कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह, प्रवक्ता हरपाल सिंह जोहल, मैनेजर हरजीत सिंह यात्रा के साथ चलते हुए संगत का मार्गदर्शन कर रहे हैं। यात्रा के कोलकाता पहुंचने पर तख्त पटना साहिब के एसोसिएट मेंबर जसबीर सिंह धाम भी विशेष तौर पर पहुंचे।

तख्त पटना साहिब कमेटी के प्रधान जगजोत सिंह सोही ने बताया कि जागृति यात्रा को लेकर संगत में खास ही उत्साह है और जहां से भी यात्रा गुजर रही है हर कोई यात्रा में हाजरी भरते हुए अपने अंदाज में स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही यात्रा कोलकाता पहुंची Dunlop, डम दम आदि गुरुद्वारा साहिब में शानदार स्वागत हुआ।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि यात्रा के पहुंचने से पूर्व ही संगत एक स्थान पर एकत्र होकर यात्रा को लेने के लिए खड़ी होती है। उन्होंने बताया कि खासकर युवा वर्ग इसमें बड़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और जगह जगह बाइक रैली के रूप में पहुंच कर यात्रा का हिस्सा बन रहे हैं।

सरदार जगजोत सिंह ने यात्रा के सफल आयोजन के लिए तख्त पटना साहिब कमेटी की समूची टीम, विशेषकर जसबीर सिंह धाम, मानविंदर सिंह बेनीपाल और समूचे स्टाफ का आभार प्रकट किया। इसके साथ ही उन सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जत्थेबंदियों और संगत का भी आभार जताया जो यात्रा के रास्ते में स्टाल लगाकर, या यात्रा का स्वागत कर रहे हैं।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999