ओझा-गुनी के चक्कर में पड़कर दंपती की मौत!

झारखंड(खौफ 24): पलामू झाड़-फूंक ने फिर से जिले में दो लोगों की जान ले ली. सांप काटने के बाद दंपती डॉक्टर के पास नहीं जाकर झाड़-फूंक करवा रहे थे. स्थिति नाजुक होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पूरा मामला पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के गुलबझरी गांव का है. बुधवार रात को पति बैजनाथ साव और उनकी पत्नी पुष्पा देवी को सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद स्थानीय लोगों की सलाह पर दोनों झाड़-फूंक करवा रहे थे.

गुरुवार की सुबह दोनों की हालत खराब हो गई. गंभीर स्थिति होने के बाद स्थानीय मुखिया एवं जनप्रतिनिधि की पहल पर दोनों को इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमन कुमार ने सांप काटने से दंपती की मौत की पुष्टि की है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

पलामू जिला प्रशासन लगातार आम ग्रामीणों से सांप काटने के बाद झाड़-फूंक का सहारा नहीं लेने की लगातार अपील करता रहा है. उसके बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और अपनी जान गंवा कर इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. पूरे जिले में करीब 10 हजार एंटी वैनम मौजूद हैं. बावजूद लोग झाड़-फूंक का सहारा ले रहे है. 2023 में अब तक सांप काटने से पलामू में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक लोग इसके शिकार हुए हैं.

पलामू के पाटन नौडीहा बाजार में सांप काटने से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. सांप काटने के बाद मौत का मामला आपदा प्रबंधन के तहत आता है. आपदा प्रबंधन के तहत मृतक को चार लाख रुपये का मुआवजा का प्रावधान है. दंपती को किस प्रजाति ने सांप काटा था इसका पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है साभार

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999