
अपराधियों ने सिर में सटा कर ठोका, दिनदहाड़े हत्या से मचा हड़कंप
मसौढ़ी, (खौफ 24) बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम सीमा पर है। आए दिन हत्या, लूट , रंगदारी , सहित संगीन मामले सामने आ रहे हैं उसके बावजूद भी पुलिस कार्रवाई करने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। इसका नतीजा है कि दिन पर दिन क्राईम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे मसौढ़ी का है। जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने युवक के सिर में सटा कर ठोकते हुए गोली मार दी। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। घटना की सूचना मिलने ही परिजनों में रो – रो को बुरा हाल है। हत्या से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। अज्ञात अपराधी फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गया। मसौढी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नव वैभव ने बताया कि मसौढ़ी थानान्तर्गत मसौढ़ी बाज़ार के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई हैI पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर घटना की जाँच कर रही हैI घटनास्थल के आस-पास के CCTV फुटेज का अवलोकन किया जा रहा हैI
शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम मौके वारदात पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के बेल बगीचा स्थित रहमतगंज दक्षिणी मोहल्ला निवासी सूरज चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी के रूप में हुई है। मृतक की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मसौढ़ी के ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में अपराधियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्दी ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जायेगा।