
पथराहा मानिकपुर सीमा के समीप ब्रीज के सड़क क्षतिग्रस्त
अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में तीन बर्ष पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से करोड़ों की लागत से बने सीमा सड़क समय से पूर्व ही जर्जर हो गया है। बता दे की घूरना से फुलकाहा आने वाली सड़क पथराहा और मानिकपुर बॉर्डर के समीप ब्रिज के पास सड़क हल्की बारिश में ही ढह गया है। सड़क के ढह जाने से जहां निर्माण विभाग की आर्थिक क्षति हुई है, वहीं वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सड़क एक माह पूर्व ही बारिश में ढह गया है।
लोगों ने कहा 1 माह बीत जाने के बाद भी निर्माण कंपनी को सड़क पर ध्यान नहीं पड़ा है। करोड़ों की लागत से जनता की टैक्स से सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाए गए सड़क समय पूर्व ही जर्जर हो गया है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के बेला, बसमतिया होते हुए घूरना,पथराहा एवं मानिकपुर, फुलकाहा आगे अन्य जगहों भी सड़क जर्जर हो गया है। मेंटेनेंस नाम की कोई चीज नहीं है
जबकि इसी सड़क से एसएसबी जवानों एवं अन्य अधिकारियों की वाहन प्रत्येक दिन आते – जाते हैं। लोग कहते हैं पदाधिकारी लग्जरी वाहन से आते जाते हैं, उनको क्या पता , सड़क की स्थिति। लोगों ने कहा कमीशन खोरी एवं भ्रष्टाचार चरम पर है। विकास के नाम पर क्षेत्र में केवल लूटखसूट जारी है। गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य होना इस क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
()