
छात्रा का संदिग्ध स्थिति में लटका शव मिला।
अररिया, रंजीत ठाकुर। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुआ गांव में संदीप स्थिति में एक 16 वर्षीय छात्रा की शव पेड़ में लटका मिला। परिजनों ने हत्या कर पेड़ से शव को लटका देने की आशंका जाहिर की।सुबह में बड़ी नहर के किनारे मॉर्निंग वॉक के दौरान जब लोगों ने देखा तो फारबिसगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद फारबिसगंज डीएसपी समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और मामले की तफ्तीश में जुट गई।
पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है।मृतका की पहचान मझुआ वार्ड संख्या सात के रहने वाले संतोष मंडल की पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में की गई है,जो फारबिसगंज के भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय में इंटर की छात्रा थी।वह शनिवार के शाम छह बजे से ही गायब थी। प्रेम प्रसंग में हत्या कर शव लटका कर खुदकुशी दिखाने की कोशिश का आरोप परिजनों ने बगल के ही भुट्टू नामक युवक पर लगाया है। डीएसपी खुशरू सिराज ने मामले को विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने के बात करते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट होने की बात कही है।
()