
नये मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
पटना/फुलवारी, अजित। बिहार के नये मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत के प्रभार ग्रहण करने के तुरंत बाद बिहार सचिवालय सेवा का एक प्रतिनिधिमंडल आज 1 सितंबर 2025 को उनके कार्यालय कक्ष में पहुँचा और उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मुख्य सचिव ने सचिवालय सेवा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी माँगों के संबंध में अलग से मुलाकात करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में बिहार सचिवालय सेवा के अध्यक्ष आदर्श वैभव, महासचिव राणा रंजीत कुमार, सूरज कुमार, संजीव तिवारी, वरूण पाण्डेय, संतोष कुमार, पंकज शर्मा, शंकर कुमार, शशि रंजन कुमार आदि शामिल थे।