
पहली बारिश में खोली नगर पालिका बलिया की विकास की पोल
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी पहली बारिश में ही मुंबई बनने से पहले बलिया बम-बम बोलने लगा है। उससे पहले जरा इन तस्वीरों को देखिए ये तस्वीर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी की है जहां मानसून के पहली बारिश में सड़कों की दुर्दशा पर इलाके के लोगो में आक्रोश व्याप्त है। पूरे कालोनी में गन्दगी का अंबार है और सड़क पर कीचड़ होने से इलाके के लोगो का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है। आप को बताते चले कि आवास विकास कालोनी में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के अलावा पूर्व बीजेपी सांसद भरत सिंह भी रहते है जिनका आवास है।
पिछले कई सालों से पूरा कालोनी बारिश का दंश झेलने को मजबूर है। इस दंश को उस दौरान सांसद रहे भरत सिंह भी खत्म कराने में असफल रहे और वर्तमान की स्थिति भी जस की तस बनी हुई है। इस बार के बारिश ने भी जिम्मेदार प्रशासन की पोल खोल दी है नतीजन इलाके के लोगो ने न केवल प्रदर्शन किया बल्कि डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। यही नही आक्रोशित लोगों ने पूर्व सांसद से इसकी शिकायत की जिसके बाद ईओ नगरपालिका मौके पर पहुंच कर कालोनी के लोगो को सड़क ठीक कराने का आश्वासन दिया है।
()