हजूर साहिब स्पैषल ट्रेन से आई संगत का पटना साहिब स्टेषन पर षानदार स्वागत

पटना, (खौफ 24) 27 अगस्त: तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ से स्पैषल ट्रेन के द्वारा पांच तख्तों के दर्षनों के लिए निकली संगत के तख्त पटना साहिब पहुंचने पर पटना साहिब स्टेषन पर प्रबन्धक कमेटी तख्त पटना साहिब एवं पटना की संगत के द्वारा षानदार स्वागत किया गया। तत्पष्चात् साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की छत्रछाया में पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन के रुप में यात्रा को तख्त पटना साहिब लाया गया। तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह के द्वारा यात्रा के तख्त साहिब पहुंचने पर यात्रा के साथ आए जत्थेदार साहिब एवं ग्रन्थी सिंह, सेवादार को सिरोपा देकर सम्मानिन्त किया।

तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि 1300 के करीब श्रधालुओं का जत्था स्पैषल ट्रेन से तख्त श्री हजूर साहिब नांदेड़ से पांच तख्त साहिबान के दर्षनों के लिए निकला था जो कि आज तख्त पटना साहिब सुबह अमृतवेले पहुंचा। जिसके स्वागत के लिए तख्त पटना साहिब प्रबन्धक कमेटी एवं संगत ने पटना साहिब स्टेषन पहुंचकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि टेªन में एक बोगी मंे श्री गुरु गन्थ साहिब का पावन स्वरुप, पांच प्यारे साहिबान एवं गुरु गोबिन्द सिंह जी के घोड़ों के वंषज भी पहुंचे हैं जिन्हें संगत के दर्षनों के लिए तख्त साहिब पर रखा गया है। नगर कीर्तन षब्द कीर्तन गायन करती हुए संगत के इलावा में बैंड बाजा, गतका पार्टियों ने हिस्सा लिया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

गुरविन्दर सिंह उपाध्यक्ष ने बताया कि तख्त कमेटी के द्वारा यात्रा में षामिल संगत के लिए रिहाईष, ट्रांसपोर्ट, लंगर आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि टेªन के पहुंचने का समय 4 बजे था मगर ट्रेन 2 घण्टे पूर्व ही पहुंचने पर भी व्यस्था में किसी तरह की चूक नहीं हुई जिसके चलते संगत को किसी तरह की परेषानी नहीं हुई। इसके लिए उन्होंने कमेटी के सभी विभागों के मैनेजर और अन्य स्टाफ का आभार भी प्रकट किया।

सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि कल रात्रि 8 बजे यात्रा अगले पढ़ाव के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। इस मौके पर तख्त साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह, इकबाल सिंह मुम्बई, दमनजीत सिंह रानू, अमरजीत सिंह षम्मी, सतनाम सिंह बग्गा, तेजिन्दर सिंह बग्गा, सुदीप सिंह, सूरज सिंह नलवा, सुपरीटेडेट दलजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह, पपिन्दर सिंह सहित बड़ी गिनती में संगत मौजूद रही।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999