
अंधेरे में डूबा जर्जर सड़क, नल-जल ठप
फुलवारी शरीफ, सुधीर : वार्ड-10 चौहरमल नगर में बदहाल हालात, पार्षद पर भड़के लोग जर्जर सड़क, नल-जल ठप, अंधेरे में डूबा मोहल्ला, नाली से घरों में घुस रहा गंदा पानी
फुलवारी शरीफ। वार्ड नंबर-10 के चौहरमल नगर गांव के लोग इन दिनों बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं। ग्रामीणों ने पार्षद के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और आरोप लगाया कि क्षेत्र की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों की मुख्य समस्याएँ:
जर्जर सड़कें: आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, आवागमन मुश्किल।
नल-जल योजना ठप: पीने के पानी की भारी किल्लत, लोग दूर से पानी लाने को मजबूर।
लाइट और स्ट्रीट लाइट नहीं: शाम होते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता है।
नाली निर्माण में गड़बड़ी: नाली का पानी उल्टा बहकर घरों में भर रहा है।
कई घरों में गंदा पानी जमा: परिवार गंदगी और बदबू में रहने को मजबूर।ग्रामीणों की मांग ओर कह दिए कि ग्रामीणों ने साफ कहा है कि यदि जल्द ही सड़क, नल-जल, रोशनी और नाली की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।