
जिलाधिकारी द्वारा कदमकुआँ में भी विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण
पटना, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना द्वारा आज बहादुरपुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति, मुसल्लहपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कारोबारियों, दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से भी संवाद स्थापित किया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, अंचल बाँकीपुर, पटना नगर निगम को नाली की समुचित साफ-सफाई एवं कूड़ा का निस्तारण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जल-जमाव की घटना को रोकने के लिए एहतियातन कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी को पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए दुकानों के आवंटन प्रक्रिया का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्हें स्थानीय लोगों, दुकानदारों एवं कारोबारियों के साथ नियमित तौर पर संपर्क में रहने तथा जन-सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा कदमकुआँ में भी विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। पदाधिकारियों को यातायात प्रबंधन सहित जनहित के मामलों में विशेष रूचि लेकर कार्य करने का निदेश दिया गया।