
रेलवे स्टेशन और खगौल में 3‑व्हीलर पार्किंग का निरीक्षण
पटना, खौफ 24 : पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित ने खगौल और दानापुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा निर्धारित 3‑व्हीलर पार्किंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्किंग संचालक को मुस्तैदी से पार्किंग संचालन और आसपास की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक वॉलंटियर्स तैनात करने का आदेश दिया गया।
एसपी ने आम जनता से बातचीत में यह भी पाया कि बिना अनुमति कुछ बसें संचालित हो रही हैं, जो शहर में ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण बन रही हैं। इसे नियंत्रित करने और व्यवस्थित चलाने के लिए संबंधित ट्रैफिक उपाधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा शाहिद चौक, अनिसाबाद गोलंबर और टम टम पड़ाव के पास टूटी सड़कों और खराब ट्रैफिक सिग्नल लाइट की समस्या चिन्हित की गई। इसे जल्द ठीक कराने के लिए आरसीडी और नगर निगम को पत्र भेजा गया है।पीक ऑवर्स में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए, एसपी ने चालान काटने की बजाय यातायात को सुचारू रूप से चलाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।