
जिलाधिकारी ने 60 परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी
पटना, (खौफ 24) पटना समाहरणालय में जिला जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने 60 परिवादियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा समाधान हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित किया। अनेक मामलों का ‘ऑन द स्पॉट’ निष्पादन किया गया।
आवेदिका कुसुम देवी, ग्राम- गोपालपुर, पोस्ट- महमदपुर, थाना- बिक्रम, पटना द्वारा लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को आवेदन पर विधिवत शीघ्र कार्रवाई करते हुए मामले को निष्पादित करने का निदेश दिया गया।
आवेदक श्री मुकुल प्रसाद, ग्राम- इलाहीबाग, पोस्ट- बैरिया, अंचल- संपतचक, पटना द्वारा घर के सामने के अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता को इस संबंध में विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
शास्त्रीनगर, पटना की एक आवेदिका ने परिवार के लोगों द्वारा मार-पीट किए जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी द्वारा महिला हेल्पलाइन, पटना को विधिवत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
आवेदिका बेबी देवी, मोहल्ला दीपनगर रोड नंबर 2, गुलजारबाग, पटना सिटी, थाना- मेंहदीगंज, पटना द्वारा गंगा नदी में पुत्र के डूबने से हुई मृत्यु पर मुआवजा भुगतान किए जाने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन को आवेदन पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए मामले को निष्पादित करने का निदेश दिया गया।
आवेदिका कांति देवी, पता- पुराना सब्जी बाजार, महादेव रोड, बिहटा, जिला पटना ने असामाजिक तत्वों द्वारा मार-पीट करने एवं जबरदस्ती दुकान नहीं खोलने की धमकी देने के संबंध में आवेदन दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना को नियमानुसार शीघ्र अपेक्षित कार्रवाई हेतु आवेदन अग्रसारित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र विधिवत कार्रवाई कर एक्शन-टेकेन रिपोर्ट (एटीआर) देने का आदेश दिया।
ज़िलाधिकारी ने निदेश देते हुए कहा कि पदाधिकारीगण जनहित के मामलों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। कार्यों में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए संवेदनशीलता के साथ जन-शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें।