स्वास्थ्य मंत्री, बिहार द्वारा में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में जिलाधिकारी को पुरस्कार प्रदान किया गया
पटना, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आज सम्मानित किया गया। माननीय स्वास्थ्य मंत्री, बिहार द्वारा ज्ञान भवन में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में जिलाधिकारी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि यह सम्मान जिले की पूरी टीम को समर्पित है। अधिकारियों एवं कर्मियों के कठिन परिश्रम, लगन तथा समर्पण के बदौलत ही पटना जिला को यह सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि पटना ज़िला में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएमजेएवाई) का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। समय-समय पर स्पेशल ड्राइव चलाकर सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। वर्ष 2024 में अभी तक 13,06,567 आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि यह निरंतर चलता रहेगा। दिनांक 23.09.2024 से 25.09.2024 तक भी निःशुल्क आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु पूरे ज़िले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि यह सम्मान पाकर बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है। आगे भी हम लोग सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।