अस्पताल में गुंडो का वर्चस्व सीएमएस ने पत्रकार को मुकदमा करने की दी धमकी!
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी शासन के मन्सा को ठेंगा दिखाने वाला बलिया का जिला अस्पताल एक तरफ त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है तो वही दूसरी तरफ दलालों और गुंडो का वर्चस्व सरकारी अस्पताल में कायम हो गया है। दरअसल मामल एक स्थानीय पत्रकार से जुड़ा है।
जहां जिला अस्पताल के सीएमएस को अस्पताल की दुर्व्यवस्थाओं की तस्वीर दिखाना इतना नागवार लग रहा है कि पत्रकार को अपने चेम्बर में बुला कर एफआईआर की धमकी देना शुरू कर दिया है। दरअसल स्थानीय पत्रकार सनन्दन उपाध्याय अस्पताल में पहुंच कर इस बात की जानकारी लेते हुए अपनी समाचार संकलन कर रहे थे कि अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारी क्या समय पर अपने चेम्बर में मौजूद है या नही।
जब पत्रकार अस्पताल में मौजूद ट्रामा सेंटर पहुंचा तो पत्रकार का सामना युवक से हुआ जिसने समाचार संकलन करने का विरोध किया और बत्तमीजी करते हुए पत्रकार को सीएमएस के कार्यालय में जबरिया ले गया फिर क्या था सीएमएस डॉ दिवाकर सिंह को पत्रकार द्वारा सच की पड़ताल करना नागवार लगा और धमकी देते हुए कहा कि हमारे यहां पत्रकार आते है तो चाय-पानी पीते है और चले जाते है बिना मेरे अनुमति के किसी को अस्पताल की ख़बर करना मना ही है।
यही नही सीएमएस ने अपने धमकी में पत्रकार सनन्दन पर एफआईआर कराने तक की धमकी दे डाली। जहां पत्रकारों के साथ सामंजस्य बना कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी है वहां किसी भी पत्रकार को धमकी देना इस बात को आईने की तरह साफ कर देता है कि अस्पताल की दुर्व्यवस्था के जिम्मेदार शासन की मन्सा को किस तरह से धत्ता लगा रहे है जहां अपनी सच्चाई को छुपाने के लिए अस्पताल में गुंडो को शरण दिया जा रहा है।