सिगरेट के लिए नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी के तन का….
NEW DELHI(खौफ़ 24): 23 साल की है वो लेकिन आज उसके पास ना तो माता-पिता का छत है और ना ही पति का घर। लव मैरेज कर हजारों सपने लेकर वो पति के घर पहुंची थी। लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका प्यार बाद में नशे का आदी होकर उसके साथ वो करेगा जिसकी कल्पना करते ही रूह कांप जाए।पाकिस्तान की रहने वाली रुखसाना का दर्द एक यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाया। जिसने भी देखा उसके आंखों से आंसू जरूर छलक पड़ें।रुखसाना बताती हैं कि उन्होंने लव मैरेज किया था। माता-पिता की उम्मीदों को तोड़ते हुए अपने सपनों के लिए उस लड़के का हाथ पकड़ लिया जिससे प्यार करती थी। कुछ दिन तक सब ठीक चला, लेकिन बाद में वो नशे का ऐसा आदि हुआ कि उसका सौदा तक कर डाला।
रुखासना बताती हैं कि शादी के बाद वो नशा करने लगा। वो शराब भी पीता था, चरस भी लेता था। हर तरह का नशा करने लगा था। वो मेरे साथ मारपीट करता था। जब भी वो बात करने जाती उसकी पिटाई करता था। एक बार पैसे नहीं होने पर उसने मेरा सौदा तक कर दिया।चरस के लिए दोस्त से कर दिया सौदा।वो बताती हैं कि एक सिगरेट चरस के लिए उसने मुझे किसी और के हवाले कर दिया था। एक दिन वो अपने दोस्त को लेकर घर पर आया और मुझे उसके साथ सोने के लिए कहा। जब मैंने इंकार किया तो उसने मुझे बहुत मारा। इतना ही नहीं उसके दोस्त ने भी मुझे काफी मारा इसके बाद मेरे साथ जबरदस्ती की। इसके बाद वो इतना टूट गई कि वो उससे अलग हो गई। लेकिन लव मैरेज की वजह से माता-पिता के घर में भी उसे पनाह नहीं मिली।लव मैरेज देता है जीवन भर का दर्द!रुखसाना कहती हैं कि मैं दुआ करती हूं कि वो मर जाए, उसे ऐसी मौत मिले कि उसे पानी भी ना मिले। इसके साथ ही वो उन लड़कियों से कहती हैं कि कभी भी अपनी पसंद की शादी ना करें। क्योंकि मां-बाप को भी दुखी करते हैं और सुख भी नहीं मिलता है। वो ये सब बताते हुए फफक पड़ती है। उनके दर्द को देखकर यूट्यूबर के भी आंसू निकल आते हैं। रुखसाना तीन महीने की प्रेग्नेंट हैं, इस हालात में उसके पति ने उसे छोड़ दिया। आज उनके पास छत नहीं हैं। साभार