बदल रहा है नदियों का सूरत, आम लोगों को हो रही है परेशानी

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत सोनापुर पंचायत,बथनाहा ओपी क्षेत्र के बूढ़ी नदी खनन माफियायों के निशाने पर है। माफिया बेखौफ होकर नदी और नदी के किनारे से दर्जनों ट्रैक्टर लगाकर मिट्टी और बालू निकाल कर बेच लेता है। जिससे नदी की सूरत तो बदल ही रही है, साथ – साथ आसपास के उपजाऊ भूमि को भी बर्बाद कर रहा है। जिस क्षेत्र से मिट्टी काटा जाता है, उस क्षेत्र का सड़क समय से पूर्व जर्जर हो गया है।

आसपास के लोगों को प्रदूषण का शिकार होना पड़ रहा है। प्रदूषण से कई तरह की बीमारियों का आमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सोनापुर से कोचगाम जाने वाली सड़क स्थित बूढ़ी नदी पुल के दोनों तरफ भू-खनन माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से नदी के बांध तथा नदी से बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है, जिसको रोकने-टोकने वाला कोई पदाधिकारी नहीं है। उपस्थित एक बुजुर्ग ने बताया कि इस स्थान पर प्रत्येक दिन दर्जनों ट्रैक्टर के द्वारा नदी से मिट्टी व बालू निकाला जाता है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिससे हम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हल्की बारिश में भी आस-पास में पानी आ जाता है, जिससे माल मवेशी सहित खेत जाने में भी काफी कठिनाई होती है। उन्होंने एक और खुलासा किया है, कि प्रशासन खनन माफियायों से मिला हुआ है। माफियाओं के द्वारा नजराना दिया जाता है, जिस कारण कोई कार्यवाई नहीं किया जाता हैं। बता दें कि अवैध खनन को लेकर बार-बार सरकार एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचना दिया जाता है परंतु सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध खनन पर विराम नहीं लग रहा है। इससे यह प्रतीत होता है कि विभागीय पदाधिकारी और प्रशासन जानबूझकर आंख मूंदे हुए हैं।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999