
पानी का रौद्र रूप घर से घुसा पानी हालात बद से बदतर है : राकेश रौशन
राघोपुर, (खौफ 24) प्रखण्ड के सभी पंचायत व बिदुपुर प्रखण्ड के कुछ पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल चुका है। महनार के भी कुछ पंचायतों में हालात बेकाबू हो चुका है।सरकार व प्रशासन नाव की व्यवस्था जल्द से जल्द करे,पटना जिले में आनेवाले काला पहाड़ व रूपस महाजी में घर घर मे पानी का रौद्र रूप नज़र आ रहा है।

वैशाली जिला प्रशासन व पटना जिला प्रशासन से मांग है कि इन इलाकों में दौरा करके एक वास्तविक रिपोर्ट बिहार सरकार को भेजकर,जल्द से जल्द बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करवाये।
प्रशासन जान माल की सुरक्षा की व्यवस्था करें, लोगो के घरों में राशन की समस्या उत्तपन्न हो गयी है,जानवरो को चारा मुहैया नही कराया जा रहा है ऐसा बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना है,नाव की व्यवस्था जल्द से जल्द ईमानदारी पूर्वक करनी चाहिए न कि कागज पर।
बाढ़ से प्रभावित लोग जो अपना घर दुआर छोड़के ऊंचे स्थानों पर रहने को मजबूर है उनलोगोंके लिए कैम्प बनाकर खाने पीने की व्यवस्था जल्द से जल्द हो,दियरा इलाके में बाढ़ से प्रभावित लोगो को पॉलीथिन व सूखा राशन की व्यवस्था युद्ध स्तर पर करने की आवश्यकता है। बिहार सरकार से मांग किए की जनता के लिए जरूरी है साँप काटने पर दवा की व्यवस्था,डॉक्टरों की व्यवस्था रात्रि पहर में मुहैया 100 प्रतिशत हो।