
जबरन जमीन पर कब्जा के प्रयास के दौरान हुई मारपीट थाना में दिया आवेदन
अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- दस में बासगीत पर्चा की जमीन पर जबरन घर चढ़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर झड़प की घटना घटित हो गया। जिसमें महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। घटना के बाद लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया। घायल में फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या- दस निवासी रीता देवी, दिलीप ठाकुर व अन्य बताया जा रहा है।
नरपतगंज थाना में दिए आवेदन में रीता देवी पति दिलीप ठाकुर ने बताया कि मेरे पति के नाम से बासगीत पर्चा बना हुआ है और घर भी बना हुआ है। यह जमीन पर जबरन दूसरे पक्ष के हेमेन्द्र शर्मा आदि के द्वारा घर चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर हेमेन्द्र शर्मा, दीपेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, डोमी शर्मा ,रुपेश शर्मा,कृष्ण देव शर्मा सहित 9 की संख्या में लोगों ने मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दिए गए आवेदन के मामले का जांच किया जाएगा तथा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।