
ग्रामीण व अग्निशमन वाहन की मदद से आग पर पाया काबू
अररिया(रंजीत ठाकुर): फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अचरा पंचायत के वार्ड सात में शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे हेमनारायण सढान का फूस के बने मवेशी घर में अचानक आग लग गई। आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। स्थिति भयावह देख घटना की जानकारी फुलकाहा थाना पुलिस को दिया।
फुलकाहा थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन लेकर स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद किया। परिजनों के अनुसार अगलगी की घटना में लगभग हजारों की क्षति हुई है। जिसमें रखे अनाज भी जल गया। मौके पर फुलकाहा थाना अध्यक्ष नगीना कुमार अग्निशमन वाहन ड्राइवर पवन कुमार, ओम प्रकाश कुमार, आदि पुलिस बल शामिल थे, तो वहीं उप मुखिया प्रतिनिधि पप्पू शर्मा भी मौजूद रहे।