वर्षों से चल रहा है आलू में मिलावटी का खेल
बलिया, संजय कुमार तिवारी आलू में मिलावट को लेकर मामला काफी तुल पकड़ता जा रहा है ये आलू में वर्षो से लाल गेरुआ रंग मिलाया जा रहा था लेकिन खाद्य विभाग कुंभकर्णी नीद में था लेकिन जब आलू को लेकर कुछ शिकायते आई तो खाद्य विभाग के कान खड़े हो गए।और खाद्य विभाग नवीन मंडी परिखरा में छापेमारी की।जहां भारी मात्रा में आलू में रंग मिलाते मिले। वही खाद्य विभाग ने मौके से 21 क्विंटल मिलावटी आलू को जप्त किया।जहां आलू की लागत लगभग 56 हजार रूपये की बताई जा रही है
हालांकि खाद्य विभाग आलू का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया।वही आलू विक्रेता का कहना है कि यह आलू है इसकी पूरे हिंदुस्तान में बिहार, बंगाल,यूपी झारखंड में रामराज की मिट्टी से पुताई होती है।जो लाल आलू है वह खेल बचपन से हमलोग देख रहे है हमारा उम्र लगभग चालीस साल का हो गया है तबसे हमलोग देख रहे है।बलिए मंडी में चलता है हर दुकान पर चलता है इस रंग में कोई केमिकल नही मिलाया जाता है और हो सकता है कि लिवर डैमेज हो लेकिन यह जांच का विषय है।
बाइट – शोभनाथ गुप्ता आलू व्यापारी नवीन मंडी बलिया।बाइट – वेद प्रकाश मिश्रा खाद्य विभाग बलिया।